। झांसी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए.के.सांवल एवं सचिव डॉ.निलय जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर के कारण सम्पूर्ण देश मे लाक डाऊन है तथा मौसम में बदलाव के कारण बुखार.खांसी, जुकाम, सिरदर्द, पेटदर्द, बदहजमी अथवा अन्य कोई सामान्य स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी हो सकती है उसके लिए अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है झाँसी नर्सिंग होम एसोसिएशन के डॉक्टर इस संकट की घडी में आपके साथ हैं आप अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी के अनुसार निम्नलिखित चिकित्सकों से निर्धारित समयावघि में निशुल्क परामर्श लेकर मेडीकल स्टोर से दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें ,
डॉ. प्रवीण कुमार जैन 9415030615 -11 बजे से 3 तक MBBS MD DM,
डॉ. मुकेश नज़ा 8726514814 – 10 बजे से 2 बजे तक MBBS M.S,
डॉ. राजीव शर्मा 0510-2321693 10 बजे से 2 बजे तक बाल रोग विशेषज्ञ
डॉ. रॉबर्ट 9415055846 10 से 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ. धीरज प्रकाश 9415030806 10 से 3 दंत रोग विशेषज्ञ
डॉ. शमी खान 921133444 10 से 2 नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉ. राजीव जैन 9936257763 10 से 2 फिजिशियन
डॉ. निखिल जैन 9981899866 10से 4 हड्डी रोग विशेषज्ञ।
जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी एवं समाजसेवी निलय जैन ने कहा कि इस झांसी के नागरिक इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें।








