झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने बरुआसागर में लॉक डाउन का जायजा लिया उन्होंने बाजार में भ्रमण करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसी का पालन करने का सुझाव दिया और कहा कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है, इससे बचने के लिए हमे एक दूसरे से दूरी बनाना होगी और अन्य को भी यह जानकारी देनी होगी।
मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान डा. बद्री चिकित्सालय में भीड़ को देख नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित चिकित्सक को सोशल डिस्टेन्सी की जानकारी देते हुए सुझाव दिया कि आप घर घर जाकर इलाज करें तो अच्छा होगा और इन से पैसे भी ना ले।
मंडलायुक्त ने स्वर्गाश्रम झरना बरुआसागर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित साधु-संतों को भोजन वितरित किया।उन्होंने साधु-संतों से बात करते हुए समस्याओं की जानकारी ली।झांसी वापसी पर नोट घाट पुल के समीप बंदरों को भी भोजन वितरित किया। विकास भवन के समीप ढेरों महिलाओं के खड़े होने पर उनसे बात की उन्होंने बताया कि भोजन नहीं मिल रहा है मंडलायुक्त ने तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए तत्काल भोजन आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए।