कटेरा (झाँसी) । जनपद कटेरा कस्बे के मैन बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार के स्थान में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। अब सब्जी बाजार लॉकडाउन तक बस स्टैंड के समीप नगर पंचायत भवन के खाली जगह पर लगेगा। इसकी घोषणा नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आज सुबह शनिवार को की गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों कटेरा की सब्जी बाजार की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं। जिसमें बताया जा रहा था कि स्थानीय सब्जी बाजार अत्यधिक संकीर्ण एवं भीड़भाड़ वाला स्थान है। जहाँ कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा सकता तथा इसे किसी अन्य जगह लगाने की अपील की थी। जिसके चलते नगर पंचायत प्रशासन ने यह निर्देश दिया की स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में शनिवार से यह सब्जी बाजार नगर पंचायत भवन के पास खाली जगह पर लॉकडाउन तक लगेगी। बोले अधिशासी अधिकारी
कस्बे में लगने बाले सब्जी बाजार का स्थान परिवर्तित होने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन ने बताया कि यह सब्जी बाजार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्थायी रूप से लगाया जा रहा है। लॉकडाउन खत्म होने पर पुनः मैन बाजार में नियमित लगाया जायेगा। कस्बावासियो से कहा कि जरूरत के समान के लिए घर से निकले। और झूठी अफवाहों पर ध्यान न दे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता