झांसी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में एमडीएम योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन की प्रतिपूर्ति के रूप में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत उपलब्ध करानी है। इसके लिए खण्ड शिक्षाधिकारियों को प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध छात्र-छात्राओं के डाटा को एक्सल सीट एवं हार्डकॉपी प्रधानाध्यापकों को मुहैया कराना है। लेकिन खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों से ही इसे मांगा जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित एवं प्रवक्ता अब्दुल नोमान नें बीएसए को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बीईओ को प्रधानाध्यापकों को उक्त सीट उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने जल्द प्रधानाध्यापकों को एक्सल सीट एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की।