झांसी। बुधवार को Sr DFM/JHS अमृतांशु मौर्य के नेतृत्व में लेखा विभाग, ईडीपी एवं रोकड़ वेतन कार्यालय द्वारा रेलवे स्टेशन झाँसी पर  श्रमिक स्पेशल में दोपहर 13.35 को 1500 पैकिट स्वल्पाहर  जिसमें बिस्किट, नमकीन, पेठा, केला एवं 1 लीटर पानी बोतल  का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य मे तीनो कार्यालयो  के सभी कर्मचारियों द्वारा सक्रिय श्रमदान दिया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल वित्त प्रबंधक प्रथम संतोष कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक द्वतीय राजेन्द्र कुमार, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक एन.के.तिवारी एवं लेखा विभाग, ईडीपी व रोकड़ वेतन कार्यालय के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञात रहे 28 से 30 मई तक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार तथा सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त कार्मिक शाखा द्वारा 4200 खाने  3  श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों में वितरण का कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें 3 दिनों में प्रतिदिन लगभग 1400 खाने एवं पानी की व्यवस्था की गई।  श्रमिक स्पेशल में कार्मिक विभाग द्वारा खाने का वितरण कराया गया। कार्मिक विभाग के कर्मियों अपने स्वयं के योगदान द्वारा श्रमिकों के लिए पूड़ी, सब्जी, अचार, पेठा एवं जल की व्यवस्था की गई।