झांसी। नगर के मुख्य विि्युत सब स्टेशन पर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे धमााे के साथ के साथ केबल बक्सा फटने से अफरातफरी मच गई। जाांच में पता चला कि दतिया गेेट फीडर पर चमगादड़ आकर चिपक गया। इससे शॉर्ट सर्किट हो गया और तेज धमाके के साथ केबल बक्सा फट गया। बताया गया कि इससे पांच रिले व वायरिंग जल गई। धमाके के कारण संबंधित क्षेत्रों मिशन कंपाउंड, बीकेडी, आंतिया तालाब, खंडेराव गेट, आशिक चौराहा, पंचकुइयां, पानी वाली धर्मशाला, नरिया, राई का ताजिया, नरसिंह राव टौरिया, नईबस्ती, झारखड़िया, अंदर- बाहर दतिया गेट, इंद्रपुरी कॉलोनी, मेंहदी बाग, तहसील, जीवनशाह चौराहा, सर्किट हाउस, चांद दरवाजा, पठौरिया समेत 30 से अधिक घनी आबादी के क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अवर अभियंता के नेतृत्व में टीम ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।किया गया। दस बजे तक पांच फीडरों से जुड़े क्षेत्रों की बिजली को चालू कर दिया गया। जबकि सिटी फीडर दोपहर दो बजे पूरी तरह चालू हो सका।

सुबह से अचानक बिजली न आने से लोग बेहद परेशान रहे। सुबह के बाद जलापूर्ति भी ठप रही। लाक डाउन में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो जाने से घनी आबादी में परेशानी बढ़ गयी थी। बिजली आपूर्ति के सुचारू होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि मुन्नालाल सब स्टेशन से शहर की सबसे अधिक घनी आबादी वाले क्षेत्रों के 13 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं