। कोरोनावायरस संकट के चलते लाक डाउन में ट्रेनों का संचालन बन्द होने से बेरोजगार हुए कुलियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में झांसी स्टेशन पर कार्यरत रजिस्ट्रर्ड कुलियों को नगर निगम के डूडा के माध्यम से प्रदेश सरकार 1000₹ उनके खाते मे डाल रही है।

इस व्यवस्था के तहत नगर निगम द्वारा रजिस्ट्रर्ड कुलियों का ब्योरा स्टेशन डायरेक्टर आर आर राजपूत से मांगा गया है। इसके साथ ही कुलियों का बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, बिल्ला नम्बर भी मांगा है। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि अभी तक 104 कुलियों ने अपना आधार कार्ड ,बिल्ला नं आदि दे दिया है जिसे उन्होंने नगर निगम को भेज दिया है। बकाया कुलियों द्वारा मांगी गई जानकारी मिलते ही शनि को पहुंचाने का काम किया जायेगा। बताया गया है कि कुलियों के विवरण की जांच के बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनके खाते में धनराशि को भेजना सुनिश्चित हो जाएगा। शेष को अपना ब्यौरा देने पर ही संभव होगा।