💐
झांसी। रसबहार कॉलोनी, सीपरी बाजार, झाँसी के अध्य्क्ष रामेश्वर राय एडवोकेट ने नेतृत्व में लाक डाउन के चलते 27 मार्च से प्रति दिन 300 व्यक्तियों के लिए तेहरी {खिचडी}के पैकेट गरीब,आदिबासी बस्तियों में जाकर वितरित किये गये । इसी क्रम में आज 300 पैकेट पूड़ी-सब्जी के बना कर नगर आयुक्त नगर निगम झाँ के दिए गए निर्देश अंतर्गत वितरित किये गये । भोजन सामग्री देने में रसवहार कॉलोनी के निवासीगण बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।
आज भोजन, बनाने व वितरण में अनिल राजोरिया, रामेश्वर राय, शिवम राय, सार्थक राय {नानू}, अभिशेख राय, दीपा छाबड़ा, ममता राय, नीतू सिंह, भइयन सेन, गोविन्द सोनी का सहयोग प्राप्त हुआ ।