झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर स्थित मंडलीय अस्पताल के बाहर रोगी विभाग को 16 जुलाई को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस संबंध में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि बाह्य रोगी विभाग को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके चलते बाह्य विभाग तो बंद रहेगा, किंतु आकस्मिक विभाग में आकस्मिक सेवा जारी रहेगी। इसके पीछे अस्पताल के बाह्य विभाग में कार्यरत एक चिकित्सक के संदिग्ध संक्रमित होना समझा जा रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को अस्पताल के उन कर्मचारियों का नमूना संग्रह किया गया था जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे।