झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के दौरान  एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 30 अप्रैल को झाँसी मंडल में  11 रैक माल की लोडिंग की गई । जैसा कि विदित है लॉक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति देश के कोने कोने तक करने के लिए माल गाड़ियों का परिचालन रेलवे द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है । इस महामारी के दौरान माल की बुकिंग को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे द्वारा न सिर्फ कई प्रकार के शुल्क जैसे डैमरेज, व्हारफेज, स्टैकिंग इत्यादि को माफ कर दिया है बल्कि माल परिवहन के लिए कई प्रकार की प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की गई है ।  रेलवे के प्रयासों के फलस्वरूप लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मंडल में 30 अप्रैल को इस माह की रिकॉर्ड बुकिंग की गई । बुक किये गए 11 रैको में दतिया,डबरा एवं हरपालपुर से 1 गेहूँ का रैक, मुरैना से 1 रैक खली, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम साइडिंग से 1 रैक, कंटेनर डिपो से 3 रैक, मालनपुर से 1 कंटेनर रैक, डायमंड सीमेंट से 1 रैक तथा 1 रैक आरएमसी का बलास्ट बुक किया गया । बुक किये गए सभी 11 रैको का वजन 20,649.68 टन हुआ जिससे रेलवे को ₹ 2,24,38,723/- राजस्व की प्राप्ति हुई । लॉकडाउन के दौरान अप्रैल माह में झाँसी मंडल में कुल 103 रैक की लोडिंग हुई है जिनसे ₹ 25,41,78,626/- रेलवे राजस्व की प्राप्ति हुई है । झांसी मंडल लॉकडाउन के दौरान निरंतर माल गाड़ियों का संचालन कर आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है, मंडल के कर्मठ रेलकर्मियों द्वारा व्यक्तिगत दूरी एवं संरक्षा के  सभी मानकों का पालन करते हुए इस कार्य को संभव बनाया जा रहा है