झांसी। शासन के निर्देश पर लाक डाउन के दौरान अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज आज गुरुवार को उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार, झाँसी एसके राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी झाँसी के नेतृत्व में समस्त आबकारी निरीक्षक झाँसी, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन एवं आबकारी निरीक्षक एस.एस. एफ.ए झाँसी व आबकारी स्टॉफ के साथ ग्राम बुढ़पुरा थाना बबीना में कबूतरा डेरा पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आबकारी टीम ने भूमिगत ड्रमों को निकाल कर कब्जे में लेकर उनमें भरी लगभग 600 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट की गई तथा 50 लीटर कच्ची शराब जब्त कर शराब की भट्टियां, उपकरण आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद सम्बन्धित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है।