झांसी। नगर में कोई भी दिहाड़ी श्रमिक व परिवार, गरीब, असहाय कोई भी भूखा नहीं रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी को भोजन वितरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने झांसी निवासी ऐसे श्रमिक जो जनपद के आसपास काम करते थे लेकिन लॉक डाउन के कारण वापस आ गए हैं, उन्हें भोजन वितरित किया। मौके पर लगभग 100 अपंजीकृत श्रेणी के श्रमिकों का श्रम विभाग एवं डूडा द्वारा पंजीकरण कराते हुए बैंक खाता खुलवाया गया, जिसमें शासन द्वारा ₹1000 की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। श्रमिकों के लिए जल्द ही आसरा योजना के तहत आवास भी आवंटित किए जाएंगे, परंतु इस कार्यवाही के पूर्ण होने से पहले सभी को भोजन व्यवस्था अनिवार्य थी।
जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने अन्य अधिकारी व सामाजिक संगठनों के साथ पॉलिटेक्निक स्थित झोपड़-झुग्गी में भोजन वितरित किया। भोजन वितरण के द्वारा सोशल डिस्टेंसी का पालन किया गया। वहां लगभग 500 पैकेट का वितरण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को बुखार, खांसी, जुखाम या दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच कराए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसी का पालन कड़ाई से किया जाए। भीड़ न लगाएं, घरों से बाहर निकले क्योंकि यह लॉक डाउन आपके व आपके परिवार को स्वस्थ रखने के लिए ही किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, अपर आयुक्त रोहन सिंह, पीओ डूडा श्रीमती संगीता सिंह, डॉ नीति शास्त्री सहित अन्य अधिकारी व संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।