झांसी। समाज कार्य व्यवसाय के एकमात्र अखिल भारतीय संगठन ‘नेशनल एसोशिएसन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इण्डिया (नाप्सवी)’ द्वारा प्रत्येक वर्ष दिनांक 15-21 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के आयोजन के क्रम में, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ मुहम्मद नईम को उत्तर प्रदेश के समाज कार्य शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश का समन्वयक नाप्सवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. संजय भट्ट व राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह आयोजन समिति के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. केशव बाल्के द्वारा नामित किया गया है।
डॉ मुहम्मद नईम द्वारा बताया गया कि नाप्सवी द्वारा वर्ष 2020 से अनवरत् राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह का आयोजन पूरे देश में किया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह की थीम ‘‘स्वास्थ्य परिवेश में समाज कार्य: देखभाल एवं करुणा के मध्य सेतु’’ रखी गई है, जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड व निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं डाइट में संचालित समाज कार्य शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिससे समाज कार्य व्यवसाय के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता बढेगी।