भोजन पानी वितरण के दौरान हुई घटना
। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के लगातार बढ़ने के कारण अपने घर से दूसरे शहरों में फंसे लाखों श्रमिकों की बढ़ती परेशानी के समाधान के लिए राज्य सरकारों की आपसी सहमति के बाद विशेष श्रमिक ट्रेनों का संचालन रविवार से शुरू हो गया है। इसी क्रम में जो गाड़ियां झांसी से निकल रहीं हैं उनमें सवार प्रवासी मजदूरों को झांसी में पानी व भोजन दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज झांसी स्टेशन पर रुकी एक गाड़ी जो बाराबंकी जा रही थी, इसके यात्रियों को जब भोजन पानी दिया जा रहा था तो मौका देख कर तीन-चार श्रमिक कोच से उतर कर लाबी की तरफ भागने लगे। यह देख कर वहां मौजूद आरपीएफ कर्मियों में अफरातफरी मच गयी। आरपीएफ कर्मियों ने पीछा करके भाग रहे मजदूरों को दबोच लिया। इसके बाद मजदूरों को कोच में सवार करा दिया। इस मामले में स्टेशन डायरेक्टर श्री राजपूत ने बताया कि वह मजदूर पानी लेने के लिए जल्दी में कोच से उतरे थे। RPF द्वारा उन्हें पुनः बैठाया गया एवं पानी के बारे में बताया गया कि यहाँ दिया जायेगा। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के साथ गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि जो ट्रेनें दिन के वक्त झांसी से गुजरतीं हैं, उन ट्रेनों के यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा बेज बिरयानी, एक अचार, एक चम्मच व एक लीटर पानी की बोतल दी जा रही है। शाम के समय चाय, बिस्कुट, पानी दिया जाता है।
झांसी स्टेशन से सभी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफार्म दो से गुजारा जा रहा है। ट्रेन के आने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। ट्रेन के आने से पूर्व ही प्लेटफार्म एक व दो को आरपीएफ व जीआरपी घेर लेती है। इस दौरान आरपीएफ, वाणिज्य, स्टेशन व जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहते हैं, ताकि कोई यात्री उतरकर कहीं न जा सके। ट्रेन के रुकते ही उनके कोचों के सामने खाने के बाक्स रख दिए जाते हैं। इस बीच कोच में बैठा एक यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर आता है, जो प्लेटफार्म से बाक्स उठाकर कोच में ले जाता है। इसके बाद वही यात्री दूसरे मुसाफिरों को खाने के बाक्स बांटता है। चालक, सहचालक व गार्ड के बदलने के बाद गाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हो जाती है। ट्रेन के जाने के बाद प्लेटफार्मों को सैनिटाइज किया जाता है।
बताया गया है कि झाॅसी मण्डल से 7 मई को गाडी सं0 06091 एलर्नाकूलम-लखनऊ, गाडी सं0 01911 भुसावल-लखनऊ, गाडी सं0 09377 सूरत-बांदा श्रमिक स्पेशल, गाडी सं0 01915 शिर्डीसाईं नगर-सीता पुर श्रमिक स्पेशल गाड़ी निकाली गई जब कि इसके पूर्व 06 मई को गाडी सं0 07009 लिंगमपल्ली-गोरखपुर, गाडी सं0 07010 चर्लापल्ली-बाराबंकी (CHZ-BBK), गाडी सं0 09333 अंखलेश्वेर -गोरखपुर श्रमिक स्पेशल, गाडी सं0 06523 बैंगलौर-लखनऊ गाड़ी निकलीं।