झांसी। ट्रेन नम्बर 22126 का थर्ड एसी कोच सीएण्डडब्लू स्टाफ की सतर्कता के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। झांसी स्टेशन पर सिक कोच को काट कर अलग कर ट्रेन को गंतव्य की ओर चलाया गया। इसके कारण ट्रेन लगभग ढाई घण्टा तक झांसी स्टेशन पर खड़ी रहने से यात्री हंगामा करते रहे।
बताया गया है कि चण्डीगढ़ से चल कर नागपुर जा रही 22126 गाड़ी जब सोमवार की सायं सवा सात बजे झांसी स्टेशन पर आकर रुकी तो सीएण्डडब्लू स्टाफ द्वारा कोचों की चेकिंग की गयी। इस दौरान इंजन से तीसरे थर्ड एसी के एक कोच में हॉट एक्सल मिला। यह देख कर चेकिंग कर रहे सीएण्डडब्लू स्टाफ ने इसकी जानकारी अपने विभाग के उ’चाधिकारियों को दी। उन्होंने चेकिंग कर पाया कि यदि इस कोच को चलाया गया तो रास्ते में कहीं भी दुर्घटना हो सकती है। इसको देखते हुए उक्त कोच को सिक घोषित कर झांसी में ही काट कर अलग करने के निर्देश दिए गए। इस पर सिक कोच के यात्रियों को उतार कर दूसरे कोच में समायोजित किया गया और कोच को काट कर अलग किया गया। इसके कारण ट्रेन झांसी स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए लगभग ढाई घण्टा विलम्ब से रवाना हुई।