– बलात्कार के मामले में पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
झांसी। चित्रकूट एसडीएम के खिलाफ बीएससी की छात्रा द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले में पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिए। इसी क्रम में पुलिस को कई ऐसे महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिससे एसडीएम पर शिकंजा कस सकता है।
गौरतलब है कि 9 जनवरी को जिला जालौन निवासी बीएससी की एक छात्रा ने नबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चित्रकूट जिले में तैनात एसडीएम सौजन्य कुमार जब जालौन में तैनात थे तब वह उनके सम्पर्क में आयी। एसडीएम ने स्वयं को कुंवारा बता कर उससे शादी करने का झांसा देकर करीब 1 साल उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने एसडीएम के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमें की विवेचना कर रही नबाबाद पुलिस ने जालौन में एसडीएम की तैनाती के दौरान लिए गए सरकारी आवास व पीडब्ल्यूडी आवासों के अलावा पीडि़ता द्वारा बताए गए होटल आदि की जांच पड़ताल की। सूत्रों की मानें तो पीडि़ता व एसडीएम की बताए गए आवासों में मौजूदगी की पुष्टि हुई और झांसी के कई होटलों में भी दोनों के एक साथ रुकने के साक्ष्य मिले। पुलिस को मिले साक्ष्यों से एसडीएम की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही हैं।