झांसी/ऊरानीपुर। जिले की मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम स्यावरी पृथ्वीपुर में हंश गिरी पर्वत पर मंदिर के पुजारी का शव क्षत-विक्षत हालत में शुक्रवार की सुबह पड़ा मिला। सूचना मिलने पर जिसकी सूचना मिलने पर मोके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी सत्यपाल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम स्यावरी पृथ्वीपुर में स्थित हँसगिरी पर्वत पर रोज की तरह पूजा पाठ करने वाले मंदिर के पुजारी गोरेलाल उर्फ पप्पू पुत्र ब्रजलाल पाल(48) निवासी पृथ्वीपुर विगत दिवस पहाड़ी पर स्थित मंदिर पर गया था फिर वह वापस नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह उसका शव बुरी तरह से कुचला व जला हुआ मंदिर के निकट पड़ा देखा गया। इसकी जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी व तहसील प्राशासन मोके पर पहुँचा। ओर मौका मुआयना किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हँसगिरी पर्वत पर अराजक तत्वों द्वारा मंदिर की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया था। सम्भावना है कि इसी प्रकरण से इस हत्या के तार जुड़े हुए है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई हैं।