5वें कोरोना संक्रमित की मौत, 2 नए पॉजिटिव मिलने से बढ़े हॉटस्पॉट
झांसी। झांसी में अभी कोरोना वायरस महामारी से जंग जारी है, हालात यही रहे तो झांसी ग्रीन जोन होना मुश्किल है। झांसी में बुधवार की देर रात 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 4 हो गई है।
अब तक झांसी जिले में 35 पॉजिटिव मरीज थे जिसमें से 5 की मौत हो चुकी है और 26 इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं जबकि 4 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बताया गया है कि चिरगांव के राकेश साहू को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई, राकेश पुरानी गुर्दे की बीमारी से पीड़ित होने के कारण डायलिसिस पर था। उसकी जब जांच की गई तो कोरोना संक्रमित पाया गया।भैरो खिड़की उनाव गेट निवासी एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। इन दोनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई। तीसरा मरीज मऊरानीपुर के बंगरा गांव निवासी है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों यह गुरुग्राम से लौटा था। जिला प्रशासन के अनुसार नियमानुसार नए हॉटस्पॉट का निर्धारण किया जाएगा। जानकारों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मरीज चिरगांव, बंगरा गाँव, मऊरानीपुर, भैरव खिड़की, उन्नाव गेट एरिया से सामने आए हैं। मानक अनुसार इन्हें हॉटस्पॉट के रूप में बढ़ाए जा सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 3004 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जांचे गए कुल सैंपलों में 2842 की रिपोर्ट निगेटिव आई लंबित सैंपलों की संख्या 119 और निरस्त सैंपलों की संख्या 9 है।