झांसी। 27 मई को 17:30 बजे गाड़ी संख्या 04168 कानपुर से झांसी खाली रेक झांसी स्टेशन पर आया और 18:15 बजे न्यू लोको पिट के लिए चल कर 19:00 बजे लोको पहुंचा। वहां लोको स्टाफ द्वारा खाली रेक़ चेक करने पर कोच संख्या एस ई 068 226 के लैट्रिन में एक डेथ बॉडी पाई गई। यह देख कर लोको स्टाफ द्वारा आरपीएफ व जीआरपी, रेलवे डॉक्टर को मेमो दिया गया। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी, थाना प्रेमनगर पुलिस का स्टाफ लोको पहुंच गया। वहां पर डेथ बॉडी को गाड़ी से नीचे उतारा गया। मौके पर जीआरपी के उप निरीक्षक विजय नारायण पांडे ने अग्रिम कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। डेथ बॉडी के पास से तलाशी में आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम ₹27182, एक यात्रा टिकट 2967 02 88 झांसी से गोरखपुर 23 मई 2020 का मिला आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम मोहन शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी हलुआ थाना गौर जिला बस्ती पाया गया। मोहन शर्मा की मौत किन कारणों से हुई है की जांच जारी है। फिलहाल मोहन की मौत को संदिग्ध मानते हुए मृतक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है।