– अधिवक्ता भी शिकार बना, मामला थाने पहुंचा

 

झांसी। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर उस समय अफरातफरी मच गई जब पारिवारिक न्यायालय में चल रहे मामले में विवाद होने पर दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले। इस दौरान एक पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ भी मारपीट हुई। मारपीट होते देख कई अधिवक्ता मौके पर आ गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई लाठी डंडे भी चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराकर दोनो पक्षों को थाने भेज दिया है।

बताया गया है कि ध्रुव यादव व उसकी पत्नी सोनम के बीच दहेज के मामले में मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है। आज दोनो पक्षों को मीडिएशन के लिए पारिवारिक न्यायालय बुलाया गया था। युवती पक्ष के लोगों का ससुराली पक्ष से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर वादविवाद होने लगा और देखते ही देखते दोनो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान ससुराल पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ भी मारपीट हो गई। इसकी खबर लगते ही मौके पर कई अधिवक्ता आ गए और फिर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिलाओं को भी गंभीर चोट आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना भेज दिया है। दोनो पक्ष थाने में एक दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।