झांसी। अब प्रवासी मजदूरों को झांसी से उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए प्रतिदिन 100 बसें और 2 ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इसकी शुरुआत सोमवार की देर रात झांसी स्टेशन से की गई। झांसी से 1000 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जौनपुर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर लिए रवाना हुई। गाड़ी में सवार होने के पूर्व इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और भोजन उपलब्ध कराया गया।
दरअसल, लॉक डाउन के चलते कार्यस्थल पर काम ना मिल पाने की वजह से मजदूरों की घर वापसी जारी है। हर दिन 5000 से ज्यादा मजदूर देश के अलग-अलग कौने से झांसी पहुंच रहे हैं। दतिया बॉर्डर, शिवपुरी बॉर्डर कानपुर रोड समेत कई क्षेत्र से झांसी पहुंचने पर मजदूरों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। इसके लिए अब हर दिन 2 ट्रेन झांसी स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में भी जाएंगी। झांसी के पैरामेडिकल में मजदूरों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है उन्हें खाने के लिए दिया जा रहा है, आराम करने का अवसर दिया जा रहा है। उसके बाद मजदूरों को बसों से और ट्रेन से उनकी गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। झांसी में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि झांसी स्टेशन से देवरिया, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और अंबेडकरनगर के लिए एक ट्रेन रवाना हो गई, झांसी से लगभग 1000 मजदूरों को लेकर ट्रेन रवाना हुई, सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और खाद्य पदार्थ देने के बाद मजदूरों को ट्रेन में बिठाया गया, यह सभी मजदूर देश के अलग-अलग कोनों से उत्तर प्रदेश लौटे थे, झांसी बॉर्डर से सभी मजदूरों को पैरामेडिकल लाया गया, यहां मजदूरों को खाना खिलाया गया, आराम करने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई, मजदूरों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।