
गरौठा विधायक ने बीमा पोर्टल में किसानों के नाम संशोधन की मांग
फसल को टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान की जानकारी दी
झांसी। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भेंट कर झांसी में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई खरीफ की फसल की क्षतिपूर्ति के तहत झांसी में 68 हजार किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा लाभ से वंचित हो जाने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे बैंक और बीमा कंपनी की गलती की वजह से बड़ी संख्या में किसान प्रीमियम राशि काटने के बाद भी बीमा लाभ से वंचित है। गरौठा विधायक ने कृषि मंत्री से पोर्टल खुलवाकर त्रुटियां दूर कराने की मांग की ताकि किसानों को उनका हक मिल सके। इसके अलावा विधायक ने टिड्डी दल के हमले से किसानों को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी को टिड्डियों को मारने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने के निर्देश दिये।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र सौंपकर विधायक ने कहा कि को उत्तर प्रदेश में किसानों की खरीफ़ 2019-2020 में तिल, उर्द, मूंगफली आदि की फसलें अतिवृष्टि से बर्बाद हुई थी। झांसी जिले के 1 लाख 91हजार 563 किसानों ने फसल बीमा कराया था। उनका प्रीमियम बैंकों में काटा गया था। इसके बाद भी 68 हजार 194 किसान फसल बीमा से आज भी वंचित हैं। किसान लगातार शिकायतें कर रहे हैं और लगातार बैंक, बीमा कंपनी, कृषि विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के किसान लगातार चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बैंक द्वारा जारी केसीसी में बैंक अकाउंट, नाम, आधार कार्ड का नाम, खतौनी के नाम व आधार कार्ड के नंबर आदि में अंतर देखने को मिला है। इस कारण अभी तक किसानों के खातों को बैंकों ने सही नहीं किया। क्योंकि, आधार कार्ड जब लिंक किया गया तब अकाउंट में दूसरा नाम दर्शा रहा है और केसीसी खातों का डिटेल पहले ही बीमा कंपनी के पास बैंकों ने भेज दिया। अब जब तक बीमा का पोर्टल नहीं खुलेगा तब तक बैंक अपने यहां नामों की गलतियां सही नहीं कर पाएंगे. किसानों के सही नाम फीडिंग में संशोधन के लिए पोर्टल खोलना आवश्यक है। विधायक राजपूत ने बताया कि इस समस्या पर उत्तर प्रदेश फसल बीमा में डायरेक्टर विनोद सिंह ने प्रदेश सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिखकर 11 मई को अवगत कराया था। इसके बाद भी किसानों के हित में फसल बीमा का पोर्टल नहीं खोला जा सका है।
विधायक ने कहा कि 2019-20 खरीफ फसल बीमा से वंचित किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए बीमा का पोर्टल खोला जाना आवश्यक है। इससे यहां 68 हज़ार किसानों को उनका हक मिल सकेगा। कृषि मंत्री ने किसानों बीमा लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।