। कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान वाहन चोरों के निशाने पर रेल कर्मचारियों की बाइक है। लाक डाउन के दौरान ड्यूटी पर पहुंचने वाले रेल कर्मचारियों की बाइक सुरक्षित नहीं रह गई है। चोरों ने रेलवे स्टेशन के आसपास से लगभग 15 दिन में तीन कर्मचारियों की गाड़ियों को उड़ाया जा चुका है पर पुलिस आज तक उनका सुराग नहीं लगा सकी है। हाल ही में रेलवे स्टेशन के डाउन यार्ड से प्वाइंट्समैन मुकेश रावत की बाइक चोरी चली गई। इसके पूर्व 21 अप्रैल को यातायात निरीक्षक आरके शर्मा और 24 अप्रैल को प्वाइंट्समैन रामगोपाल की गाड़ी रेलवे स्टेशन से पुलिया नंबर नौ के रास्ते पर स्थित रूट रिले सिस्टम (आरआरआई )केबिन कार्यालय से चोरी हो गईं थीं। इसके पूर्व भी क ई वाहन चोरों ने उड़ाए जा चुके हैं। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की परिचालन शाखा के अध्यक्ष आरके शर्मा ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर आरआरआई बिल्डिंग परिसर में सुरक्षा कराने व चोरी ग्रे वाहनों का पता लगवाए जाने की मांग की है।