झांसी। भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने कैट के बैनर तले आज देश भर के व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की व बताया कि देश में 5000 स्टील के कारखाने हैं कोरोनावायरस महामारी से आर्थिक संकट को देखते हुए सभी कारखाने को चालू करा दिया गया है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वह अपना कार्य करेंगे। उन्होंने कहा है कि जब तक कारखाने नहीं खोलेंगे और रोजगार सृजन नहीं होगा तब तक देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाएगी, देश के संकट के समय में व्यापारी की योगदान की भी उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यापारी समाज ही देश की अर्थव्यवस्था को सुुुदृढ़ कर सकता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी, कैट के राष्ट्रीय बी सी भर्तियां, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, ने उन्हें अवगत कराया कि 40 दिन से ज्यादा व्यापारी अपना व्यापार बंद किए हुए हैं ऐसे में उन्होंने अपने कर्मचारियों की तो मार्च में वेतन पूरा दे दिया है पर अप्रैल के वेतन में सरकार उनकी सहायता कर आर्थिक मदद दे एवं देशभर के साथ करोड़ व्यापारियों के लिए भी आर्थिक पैकेज की मांग की जिससे देश का मरता खुदरा बाजार पुनः जीवित हो सके।