आन लाइन कार्यक्रम में घरों में किया पौधरोपण

झाँसी । विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के मोंठ के टीकाराम यादव पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने ऑनलाईन चले कार्यक्रम में अपने अपने घरों पर पौधरोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के टीकाराम यादव पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ऑनलाइन वृक्षारोपण किया गया। अधिक सेअधिक पोधो को लगाने के लिए प्रेरित किया गया। सैकड़ो की संख्या में एनएसएस के कैडिटों ने पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अशोक यादव तथा प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने कहा कि प्रकृति का संतुलित बनाने के लिए धरती को हरा-भरा रखने की बहुत आवश्यकता है संक्रमण जैसी महामारी से निपटने के लिए हमारे जीवन में पेड़ बहुत महत्वपूर्ण कड़ी हैं और बहुत उपयोगी साधन है । पेड़ों से जीवन सुरक्षित हैं इसलिए जीवन में पौधारोपण को शामिल करें। जिस पेड़ को लगाएं उसकी पूरी हिफाजत भी करें।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पिंकी सिंह ने कहा कि बृक्षों से ही जीवन है। एनएसएस के कैडेट संकल्प ले कि धरती को हरा भरा बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाये। सकारात्मक भावना के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए काम करने की जरूरत है। ऑनलाईन कार्यक्रम में द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रणव त्रिपाठी तथा तृतीय इकाई की चित्रराजना कश्यप ने पर्यावरण के बारे में बताया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एक वेबीनार का आयोजन भी किया गया जिसमें टीका राम यादव स्मृति महाविद्यालय के विभिन्न स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया।।