झांसी
। सरकार की कर्मचारी विरोधी एवं दमनकारी नीतियों के विरोध में एआईआरएफ द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 जून को राष्ट्रव्यापी के विरोध प्रदर्शन किया जायेगा इसी तारतम्य में 1 से 6 जून तक का कर्मचारी जागरण सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में कोविड 19 के प्रति पूरी तरह सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एनसीआरएमयू के झांसी मंडल की सभी शाखाओं द्वारा मंडल सचिव आर एन यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। शाखा 1 में भावेश सिंह, शाखा 2 में सुनील पाल, शाखा 3 में एम पी द्विवेदी, शाखा 4 में मनोज बघेल, डीजल एव एसी लोको में डी के खरे, लोको रनिंग में अमर सिंह यादव, ईएमएस 1 में अजय शर्मा, ईएमएस 2 में जगतपाल सिंह यादव, उरई में के के त्रिपाठी, ललितपुर में नितिन शर्मा, ग्वालियर में अजय शर्मा एवं पी के साहू, बांदा में के पी सिंह ने अपने अपने क्षेत्र में कर्मचारियों को सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में जानकारियां दीं एवं 8 जून को काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया। 15 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से मंहगाई भत्ता में नियमित वृद्धि, श्रमकानूनों में किये गये बदलाव वापस लेने, टीए ओवरटाइम एवं रनिंग भत्ता सहित सभी भत्तों का नियमित भुगतान किया जाये, रेलवे में निजीकरण एवं ठेकेदारी प्रथा बंद करना, सभी कर्मचारियों को कोविड-19 से संबंधित सभी समुचित सुरक्षा उपकरणों जैसे सैनिटाईज़र मास्क फेस शील्ड पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने, कार्यस्थलों , कालोनियों को नियमित सैनिटाईज़ कराना, एनपीएस समाप्त करना, कर्मचारियों की संख्या में कटौती के लिये मल्टीस्किलिंग बंद कराना इत्यादि हैं।









