झांसी/आगरा (संवाद सूत्र)। 22 सितंबर को रात लगभग 10.24 बजे उमरे अंतर्गत आगरा के जाजो -मनिया के मध्य किमी 1315/15 के आसपास 02692 हजरत निजामुद्दीन – बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से दूसरा एवं तीसरा कोच क्रमशः B2 (एस डब्ल्यू आर 18104- एल डब्ल्यू एस ई सी एल) एवं बी-3 (एसडब्ल्यू आर 18260 -एल डब्ल्यू एसईसीएल) के मध्य से अनकपल हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद गाड़ी में मौजूद स्टॉफ द्वारा लोड को समय 10.50 बजे जोड़ा गया। इसके बाद उक्त ट्रेन घटनास्थल से गंतव्य को रवाना हो गई।

उक्त ट्रेन के रात 1:32 बजे झांसी स्टेशन प्लेटफॉर्म 3 पर आने पर आरपीएफ, एसएस झांसी स्टेशन एके सिंह, एसएसई सी&डबल्यू झांसी यूएस परिहार, सीएल आई ओपी/झांसी प्रताप सिंह द्वारा अटेंड कर कपलिंग आदि की जांच पड़ताल की गई। सभी दुरुस्त होने पर उक्त ट्रेन  1: 45 वजे गंतव्य को रवाना हो गई। उक्त घटना की प्राथमिक जांच पड़ताल में सी एंड डब्ल्यू विभाग निजामुद्दीन स्टेशन को जिम्मेदार बताया गया है।