झांसी। जनपद के कटेरा में किसान के कच्चे घर में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान का सब कुछ स्वाहा हो चुका था। बताया गया है कि कस्बा कटेरा के परान मोहल्ला निवासी राजू पाल पुत्र वंशी पाल अपने परिवार के साथ नन्दसागर तालाब के पास अपने खेत पर रह रहे थे। आज सुबह लगभग 6 बजे खेत पर बने कच्चे घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। परिजनों की चीख पुकार सुन कर आस पड़ोस के लोग आ गए और धूल पानी फेंक कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कमरे में रखा गेहूं, जवा, लकड़ी, कपड़े तथा गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसका फिलहाल सही कारण पता नहीं चल सका। पीड़ित ने तीस हजार से चालीस हजार के नुकसान के अनुमान की बात कही है।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता