हिन्दू जागरण मंच ने आईजी, डीएम व एसएसपी को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार आ रहीं गौकशी की सूचना के बाद भी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किये जाने पर हिन्दू जागरण मंच ने आईजी झाँसी रेंज, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश नायक व जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि 12 मई को शाम 4 बजे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र में यूनूस नाम के व्यक्ति द्वारा गौकशी किये जाने की सूचना पुलिस को दी गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस को सही सूचना दिए जाने के बाद भी कई प्रकार के बहाने बनाकर टाल दिया गया। जबकि कोतवाली पुलिस द्वारा पहले भी गौकशी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। अंचल अड़जरिया ने बताया कि अपराधी की सही सूचना देने के बाद भी किसी भी प्रकार कार्यवाही न करना कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भैंसों से भरा ट्रक बड़ागांव गेट से पकड़वाया गया था। 2 दिन तक ट्रक कोतवाली परिसर में खड़ा रहा उसके बाद बिना किसी कार्यवाही की ट्रक को छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना होने के बाद भी कसाई मंडी क्षेत्र में अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं। बूचड़खानों से कटा हुआ मांस मंडी चौकी क्षेत्र के तालपुरा स्थित नेहरू पार्क के सामने व किसान बाजार के सामने से निकलता है। मंडी क्षेत्र के अंतर्गत कमर द्वारा व कोतवाली के अंतर्गत कामरान द्वारा कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है परंतु चौकी क्षेत्र के विवाद में फंसा कर इसे नहीं रोका जाता है ना ही इन्हें गिरफ्तार किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही पुलिस द्वारा इन अवैध कारोबारों और उनके माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को हटवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौर में विद्यार्थियों को ध्वनि प्रदूषण से परेशानी होती है और हाईकोर्ट ने भी लाउडस्पीकर द्वारा अजान करने पर रोक लगा दी है। आईजी सुभाष बघेल ने जिलाधिकारी व एसएसपी को पत्र लिखकर तत्काल हाईकोर्ट के निर्णय का पालन कराने का आदेश दिया है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, उमेश शर्मा, युवावाहिनी बजरंग दल अध्यक्ष पुरुकेश अमरया मौजूद रहे।