कर्मचारियों ने किया हंगामा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

झांसी। कोरोना वायरस महामारी में लाक डाउन के दौरान रेलवे के झांसी में एसी लोको शेड में आरपीएफ की कागजी कड़ी चौकसी की पोल खोल कर नागपुर का भटका संदिग्ध यात्री बैग सहित प्रवेश कर गया और शेड में घूमता रहा पर आरपीएफ कर्मियों को पता ही नहीं चल सका। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने जब उस अनजान युवक को देखा तो सनसनी फ़ैल गई। कर्मचारियों ने संदिग्ध को कोरोना वायरस पीड़ित मानते हुए ड्यूटी पर पहुंचने से इंकार कर दिया। इससे कयी घंटे तक शेड में हंगामा चलता रहा। कर्मचारियों का कहना था कि आरपीएफ की गेट पर चौकसी के बाद यह संदिग्ध कैसे शेड में प्रवेश कर गया।

हंगामा बढ़ता देख कर इस संदिग्ध को किसी प्रकार से शेड से बाहर निकाला गया। काले रंग का बैग लिए नीले रंग की पेंट व की शर्ट पहने इस युवक के पास नागपुर का ड्राइविंग लाइसेंस निकला। पूछताछ में पता चला कि यह संदिग्ध किसी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतर कर भटकते हुए एसी लोको शेड में प्रवेश कर गया। युवक के कोरोना रोगी होने की संभावना पर शेड कर्मी परेशान हो गए। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस शेड पहुंची और शेड के बाहर चबूतरे पर बैठे उस युवक को पकड़ कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इसके बाद शेड के उन स्थलों को सेनेटाइज किया गया जहां जहां वह बैठा था। हालांकि इस युवक को लेकर शेड में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए हैं।