: झांसी: कोविड -19 महामारी की वजह से पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे विपरीत समय में देश के अलग अलग कोने तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने का कार्य देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था रेलवे द्वारा सतत रूप से मालगाड़ियों का परिचालन कर किया जा रहा है।
लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति में रेलवे के अधिकतर कर्मचारी अपने आवास से रेल कार्य करने को विवश हैं। ऐसे में झांसी मंडल के रेलवे टेलीकॉम विभाग द्वारा ऐसी संचार सुविधाएं बखूबी उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे वर्तमान परिस्थितियों में अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घर से ही राष्ट्र हित मे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा मंडल में संचार के विभिन्न साधन उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें कुछ कर्मचारियों एवं अधिकारियों के उपयोग हेतु उनके रेल कार्यो में मदद करने के लिए प्रदान किये गए हैं जैसे सीयूजी मोबाइल, बीएसएनएल फ़ोन, इण्टरकॉम, रेल नेट इत्यादि एवं कुछ गाड़ियों के सुरक्षित संचालन हेतु अति आवश्यक है जैसे कंट्रोल फोन, मोबाइल ट्रैन रेडियो कम्युनिकेशन, इमरजेंसी सॉकेट, सैटेलाइट फोन इत्यादि ।
मंडल में रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य उच्च अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की निर्बाध सुविधा मुहैया कराई जा रही है। निरंतर आपसी विचार-विमर्श हेतु एक्सचेंज, ट्रंक बोर्ड द्वारा ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराई जा रही है जिसमें लगभग 18 अधिकारी तक एक साथ बात करते हैं।
मंडल में रेलवे के सभी दूरभाष संचार केंद्रों जैसे ग्वालियर, सिथौली, उरई, बाँदा, ललितपुर, बबीना, झांसी वर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, डीआरएम आफिस आदि द्वारा मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासों में रेलवे टेलीफोन ( जिनकी संख्या 750) इंटरकॉम (जिनकी संख्या 110) बी.एस.एन.एल. टेलीफोन (जिनकी संख्या 150 ) एवं रेलनेट (जिनकी संख्या 750) की निर्बाध सुविधा टेलीकॉम विभाग द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।
इस संकट के समय में देश में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रेलवे द्वारा निर्बाध रूप से संचालित होता रहे इसके लिए भी सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा मालभाड़ा परिचालन सूचना प्रणाली(FOIS) के नेटवर्क कनेक्टिविटी को नियमित रूप से मॉनिटर किया जा रहा है जिससे मालगाड़ियों के परिचालन एवं अन्य वाणिज्यिक कार्यो में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो ।
मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जा रही है ताकि ऐसे समय मे स्टेशन सम्पति अथवा स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों को किसी भी प्रकार की हानि न हो। स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में कोविड-19 से बचाव को लेकर नियमित रूप से उद्घोषणाएं की जा रही है ।
उपरोक्त सिग्नल एवं दूरसंचार सेवाएं अनवरत एवं निर्बाध रूप से संचालित होती रहें इसके लिए कई तरह के टेलीकॉम उपकरणों जैसे टेलीफोन एक्सचेंज, ट्रंकबोर्ड, रेलनेट सर्वर , एफ.ओ.आई.एस सर्वर, डी.एस.एल.ए.एम. सिस्टम ,वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम, ओ.एफ.सी सिस्टम ,डाटा कम्युनिकेशन उपकरणों आदि के संचालन हेतु टेलीकॉम स्टाफ ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य मे लगा हुआ है जो अत्यंत प्रसंशनीय है । कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में झांसी रेल मंडल हर संभव तरीके से राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर है ।