कैटरिंग स्टाल, बुक स्टाल एवं फूड प्लाजा भी खुलेंगे

झांसी। भारतीय रेलवे के आरक्षण केंद्रों पर आज शुक्रवार से रौनक लौट आई है। इसके साथ ही बेसब्री से अपने घर लौटने का इंतजार कर रहे उन यात्रियों के चेहरे चमक ग्रे जो कतिपय कारणों से रेलवे की आन लाइन टिकट बुकिंग सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इसी क्रम में आज शुक्रवार को झांसी मंडल में यात्री आरक्षण प्रणाली के माध्यम से फिर से रिजर्वेशन की शुरुआत हुई। प्रथम दिन झाँसी मंडल के 11 स्टेशनों से प्रारंभ हुई सुविधा से 98 टिकट एवं 152 यात्रियों के टिकट बनाये गये जिससे रु 63515 के राजस्व की प्राप्ति हुई। इसका विवरण निम्न प्रकार है:- झाँसी स्टेशन से 22 टिकट बुक हुए जिनसे 27 यात्री तथा रू14385 की आय, ग्वालियर से 50 टिकट पर 75 यात्री एवं 35365 की आय, बाँदा से 4 टिकट पर 7 यात्री और 5975 की आय, मुरैना से 7 टिकट पर 10 यात्री तथा 4315 का राजस्व एवं ललितपुर काउन्टर से 15 टिकट 33 यात्रियों से 3675 के राजस्व की प्राप्ति हुई।
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज से पी आर एस काउन्टर खोले दििए गये हैं। झाँसी एवं ग्वालियर में आरक्षण केंद्र दो – दो विंडो खोले गए। बाँदा, मुरैना, ललितपुर, डबरा, दतिया, महोबा, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई तथा खजुराहो में एक- एक काउन्टर खोला गया है । इस प्रकार मंडल में प्रथम फेज में 11 स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्र खोले गये । पहले दिन यह सेवा 10 बजे से शुरू हुई । 23 मई से अपने नियत समयानुसार पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम खुलेंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण केन्द्र पर टिकट बुकिंग करने हेतु सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य है। इस हेतु चिन्हीकरण भी किया जा रहा है। कार्यालय को भी नियमित रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ स्टेशनों पर कैटरिंग स्टाल, बुक स्टाल एवं फूड प्लाजा खुलने के निर्देश भी जारी किये गये है.जिससे यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ भी नियमानुसार मिल सकेगा।