झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झाॅसी-कानपुर सैक्शन में भुआ स्टेशन पर गाडी सं0 09051 भरूच-मुजफ्फरपुर श्रमिक स्पेशल के यात्रियों द्वारा पानी को लेकर हंगामा किया और नलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरपीएफ के समझाने पर श्रमिक शांत हो गये। दरअसल, विभिन्न राज्यों के विभिन्न स्टेशनों से श्रमिक स्पेशल गाडियाॅ लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया सदर, प्रतापगढ आदि स्टेशनों के लिए झाॅसी स्टेशन से होकर वाया उरई, कानपुर होते हुये गुजर रही हैं। आज शुक्रवार को बताया गया कि प्रयागराज मण्डल द्वारा गाडियों को कानपुर में रिसीव नहीं किया जा रहा है, जिस कारण झाॅसी कानपुर सैक्शन के लगभग सभी स्टेशनों पर श्रमिक स्पेशल गाडियाॅ खड़ी हुयी हैं तथा गाडियों को झाॅसी-कानपुर पहुॅचने में लगभग 10-15 घण्टे का समय लग रहा है। इस हालत के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती रही। जिसके कारण गाडी सं0 09051 जब भुआ स्टेशन पर पहुॅच कर रुक गयी तो कोचों से उतरे गाडी के यात्रियों के द्वारा पानी लेने के लिए नलों पर भीड जमा कर ली। इस दौरान पानी नहीं मिल पाने के कारण भीड़ उत्तेजित हो गई तथा नलों को तोड दिया। स्टेशनों पर पानी नहीं मिलने तथा अत्याधिक गर्मी के कारण हंगामा मचाने लगे। सूचना मिलने पर सिविल पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंच गयी और हंगामा कर रहे यात्रियों को समझा-बुझाकर शान्त करा कर गाडी को चलवाया गया।