झांसी। शुक्रवार को ट्रेन नंo- 04173 झांसी से बनारस श्रमिक स्पेशल गाड़ी झांसी स्टेशन PF 01 से सुबह 03/00 बजे रवाना हुई। इसमें 1220 यात्रियों को थर्मल-स्कीनिंग कराकर खाना और पानी दिया गया है। 01938 पुणे से गोरखपुर श्रमिक स्पेशल गाड़ी को रे.सु.ब.झांसी, रा.रे.पु.झांसी तथा सम्बन्धित रेलवे स्टाफ द्वारा सकुशल पास (आगमन 3/41 व प्रस्थान 3/55 बजे ) कराया गया। दौराने ट्रेन ठहराव झांसी स्टेशन पर उक्त ट्रेन से 171 यात्री उतरे।जिन्हें उद्घघोषणा करते हुए सकुशल जिला-प्रशासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया | 04068 गाजियाबाद से मानिकपुर श्रमिक स्पेशल गाड़ी को रे.सु.ब.झांसी, रा.रे.पु.झांसी तथा सम्बन्धित रेलवे स्टाफ द्वारा सकुशल पास (आगमन 04/10 व प्रस्थान 4/55 बजे) कराया गया, दौराने ट्रेन ठहराव झांसी स्टेशन पर उक्त ट्रेन से 501 यात्री उतरे। जिन्हें उद्घघोषणा करते हुए सकुशल जिला-प्रशासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया |
रेलवे स्टेशन झांसी पर झांसी से गोरखपुर को जाने वाली श्रमिक ट्रेन न. 04163 में सिविल प्रशासन द्वारा भेजे गए कुल 1220 यात्रियों को social distancing का पालन करते हुए बैठाया गया । सभी यात्रियों को खाने का पैकेट एव पानी की एक बोतल सिविल प्रशासन द्वारा दी गयी। यह ट्रेन समय करीब 11.13 बजे गोरखपुर के लिए रवाना की गई। किसी यात्री से किराया नहीं लिया गया है। रेलवे स्टेशन झांसी पर झांसी से बनारस को जाने वाली श्रमिक ट्रेन न. 04175 में सिविल प्रशासन द्वारा भेजे गए 1220 यात्रियों को social distancing का पालन करते हुए बैठाया गया । सभी यात्रियों को खाने का पैकेट एव पानी की एक बोतल सिविल प्रशासन द्वारा दी गयी। यह ट्रेन समय करीब 14.30 बजे बनारस के लिए रवाना की गई। किसी यात्री से किराया नहीं लिया गया है। स्कॉर्ट में RPF स्टाफ लगाया गया है। स्टेशन पर RPF, GRP, सिविल पुलिस व जिला प्रशासन भी मौजूद रहे।