झांसी। जनपद के नवाबाद थाने की एक महिला सिपाही की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां उसके साथी पुलिसकर्मियों में दहशत फैल गई वहीं इलाइट चौराहा पर सन्नाटा पसर गया है। बताया गया है कि महिला सिपाही को 5 मई से बुखार आने के बाद क्वारंटीन किया था। उसके सैम्पल की जांच होने के बाद जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो नवाबाद थाने  में सनसनी फ़ैल गई। इतना ही नहीं इलाइट चौराहा पर सन्नाटा पसर गया। दरअसल महिला आरक्षी ने इलाइट चौराहा पर ड्यूटी दी थी और इस दौरान उसके सम्पर्क में कयी आते थे। महिला सिपाही लगातार ड्यूटी के दौरान  संक्रमण का शिकार हुई। महिला सिपाही ने 5 से 26  अप्रैल तक पैरामेडिकल कॉलेज में ड्यूटी की थी। इसके बाद उसकी ड्यूटी इलाइट चौराहा पर 27 अप्रैल से 5 मई तक लगी हुई थी। इस बीच बुखार आने के बाद उसने  इलाज कराया। जहां लगातार बुखार आने के बाद उसे पैरामेडिकल कॉलेज में  क्वारंटीन कर दिया गया था। चिकित्सकों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने के पूरे स्टाफ के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। पीड़ित महिला थाने के पीछे कमरे में अपनी एक सहकर्मी के साथ रहती थी। इधर, आज सुबह नवाबाद थाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग  की टीम ने सभी की स्क्रीनिंग कर जांच की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस लाइन व बजरंग चौकी में तैनात दो सिपाहियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी, किंतु अगले ही दिन दोनों की  रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत की सांस भी ली थी।