अब तक मिले 26 पॉजिटिव मरीज। बुुंदेलखण्ड के जनपद झांसी के 119 कोरोना संदिग्ध नमूने के परीक्षण में एक संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पाज़िटिव युवक बिशाती बाजार में कोरोनावायरस से मृतक का भाई है। मालूम हो कि बिसातखाना निवासी युवक की मौत के बाद शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट आई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद पता चला था कि उसकी मौत कोरोना के कारण हुई थी। इसके बाद परिवार के सभी लोगों को क्वारंटीन कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में मृतक के भाई में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। हालांकि, कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
कोविड लैब में 119 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें एक रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है। अब झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 पहुंच गई है। इसमें से दो की मौत हो चुकी है, जबकि सात की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। पहली कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज को स्वास्थ्य अच्छा हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, सभी मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।