झांसी। एक तरफ कोरोना से पूरा देश लड रहा है और रेल कर्मचारी गाडी संचालन से सम्बंधित सभी कार्य करने अपने अपने कार्य स्थल पर पहुंच रहे हैं। पूरा झांसी लाक डाउन है और मौके का फायदा उठा कर चोर घडल्ले से रेल कर्मचारियों की गाड़ीयां चोरी करने मे लगे है। मंडल के आर आर आई केबिन से 21 अप्रैल को रविन्द्र कुमार शर्मा परिवहन निरीक्षक झांसी की नई मोटर साइकिल जो 21 मार्च 2020 को खरीदी थी चोरी हुई जिसकी सूचना नवावाद थाने को दी। उसके बाद 24 अप्रैल को UP93AM 7621 राम गोपाल P/Man की गाडी चोरी हो गयी। इसकी प्रेमनगर थाने को सूचना दे दी है। इस हफ्ते में स्टेशन के निकट रेलवे क्षेत्र से लगातार 2 मोटरसाइकिल चोरी हो गयी जबकि लाक डाउन में आम आदमी घरों में लाक डाउन का पालन कर रहे हैं। यह पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाता है जबकि पहले भी RRI झांसी केबिन से 5 गाडिय़ां चोरी हुई पर कुछ नहीं हुआ। आरके शर्मा अध्यक्ष परिचालन शाखा उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ ने मण्डल रेल प्रबंधक के माध्यम से SSP Jhs को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।