झांसी। सांसद झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा ने विकास भवन सभागार में उपस्थित स्टाफ को पी पी ई किट्स, सेनेटाइजर, मास्क भेंट करते हुए कहा कि र्कॉविड-19 एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसी अनिवार्य है। उन्होंने मेडिकल स्टाफ, पुलिस फोर्स, सफाई कर्मी, एनजीओ, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य ऐसे संगठन जिन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग दिया, उन सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें लगातार लंबे समय तक सतर्क रहना है। सांसद द्वारा निजी ट्रस्ट पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा प्रशासन को200 पी पी ई किट्स, 200 मास्क तथा 60 सैनिटाइजर कोरोना वायरस से निपटने हेतु भेंट किए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सूचना दें और उपलब्ध कराये जाएगे।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि लॉक डाउन में प्रशासन बेहद गंभीर है। अब तक 42000 दिहाड़ी श्रमिकों के खाते में ₹1000 हस्तांतरित किए जा चुके हैं। नगर में लगातार सामुदायिक रसोई संचालित हो रही है, जिसके माध्यम से गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर सीएमओ डॉ गजेंद्र कुमार निगम, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित अन्य अधिकारी, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।