– जगह-जगह हुआ स्वागत, अभिनंदन

झांसी। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर 2 मई को भगवान परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान में भाजपा नेता अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एलवीएम से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक रवि शर्मा ने किया।

शोभा यात्रा एलवीएम स्कूल प्रांगण से शुरू होकर कोतवाली से गंदीघर का टपरा होते हुए सर्राफा बाजार से मालीनों का तिराहा से होकर बड़ा बाजार से सुभाष गंज, रानी महल होते हुए कोतवाली से खंडेराव गेट घूमती हुई एलवीएम प्रांगण पर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत फूल मालाओं ओर पुष्प वर्षा से हुआ। कोतवाली की ढाल पर डॉक्टर पीसी गुप्ता के क्लिनिक के सामने स्टॉल लगाकर विधायक सेवार्थ रथ के संचालक तथा प्रमुख समाजसेवी पंडित दिलीप पांडे एवं उनके परिवार के सदस्यों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया । शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर सभी भक्त झूमते रहे। यात्रा में भगवान परशुराम, भगवान भोलेनाथ पार्वती के स्वरूप सभी का मन मोह रहे थे। इस दौरान शोभा यात्रा में महापौर रामतीर्थ सिंहल, नगर विधायक रवि शर्मा, समाजसेवी दिलीप पांडे, अनिल दीक्षित, दीपक व्यास, पुरुषोत्तम स्वामी, आलोक चतुर्वेदी, राजीव बबले, अर्पित शर्मा, आरके दुबे, पार्षद आदर्श गुप्ता, सुनील पाराशर, संजीव पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर, सचिन पांडे, अमित पांडे सहित परशुराम सेवा संस्थान एवं ब्राह्मण संगठनों के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे।