आज होगा रायबरेली और लखनऊ के कड़ा मुकाबला…

उरई/कालपी। डीसीए द्वारा आयोजित अंडर 16 स्वर्गीय गजाधर चतुर्वेदी मेमोरियल स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट एमएसवी क्रिकेट ग्राउंड, कालपी में शनिवार को हुए पहले मैच में डीसीए भारतीय बनाम डीसीए फिरोजाबाद के बीच हुए मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए बहराइच ने 18 ओवर में 128 रन बनाए। टीम की ओर से हरी किशन (23), उत्कर्ष प्रताप सिंह (20) और नवजोत सिंह (17) ने उपयोगी पारियाँ खेलीं। फिरोजाबाद की ओर से कप्तान नवदीप ने 4 विकेट, जबकि विदित ने 3 विकेट चटकाए और बहराइच की बल्लेबाजी पर लगाम लगाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए फिरोजाबाद ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 7.3 ओवर में 130/7 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

टीम की जीत में तनिष्क की तूफानी 40 रन (12 गेंदे, 5 छक्के) और कप्तान नवदीप के नाबाद 23 रन बेहद महत्वपूर्ण रहे। अंत में विदित ने भी सिर्फ 4 गेंदों में 17 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत सुनिश्चित की। बहराइच के लिए शश्वत मिश्र ने 4 विकेट लेकर संघर्ष जारी रखा, लेकिन फिरोजाबाद की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने टीम को हार का सामना करना पड़ा। और फिरोजाबाद 3 विकेट से मैच जीत गई,प्लेयर ऑफ द मैच नवदीप (4 विकेट एवं 23 रन नाबाद रहे।

वही दूसरा मैच सीएल लखनऊ बनाम डीसीए बाराबंकी के बीच हुआ टॉस जीतकर बाराबंकी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए महंगा साबित हुआ। लखनऊ की टीम ने मात्र 19 ओवर में 250 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सैम्यक त्रिवेदी ने सिर्फ 32 गेंदों में 107 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल थे। उनके साथ शिवांश सिंह ने 17 गेंदों में 62 रन और मोकार्रम ने 19 गेंदों में 42 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में बाराबंकी की शुरुआत कमजोर रही, हालांकि शिवांश सिंह ने 17 गेंदों में 62 रन की तेज पारी खेलकर संघर्ष जरूर किया। लेकिन टीम 12.2 ओवर में 143 रन पर ही सिमट गई।

लखनऊ की ओर से कफ़ील अहमद खान ने 4 विकेट और प्रांजल ने 3 विकेट लेकर बाराबंकी की बल्लेबाजी को जल्द समेट दिया। इस तरह सीएल लखनऊ ने मैच 107 रन से जीत लिया। इसकी के साथ फ़ूल बी से फाइनल में प्रवेश कर गई और आज डीसीए रायबरेली और सीएल लखनऊ के बीच कड़ा मुकाबला देखने हो मिलेगा।

इस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण डीसीए अध्यक्ष व स्टेट सर्विस ट्रिबनल के उपाध्यक्ष के रविंद्र नायक द्वारा किया जाएगा, इस मौके पर मैच में बीसीसीआई लेवल के उम्पायर सतीश पांडे, पवन कुमार के अंपायरिंग कर रहे है, इस दौरान सचिव विकास कुमार शर्मा, अभय सिंह,रिक्की सिंह , सागर यादव , कमल सैनी, राजू यादव, सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे ।