झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में इलाइट चौराहा से अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ डीजीसी क्राइम मृदुलकांत श्रीवास्तव ने किया। गुरुवार को इलाईट चौराहा स्थिति अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क से झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया। जिसमें मुख्यरूप से डीज क्राइम मृदुल कांत श्रीवास्तव रहे। तिरंगा यात्रा झांसी दुर्ग पर समाप्त हुई।
इस दौरान पत्रकार शशांक त्रिपाठी, राजीव सक्सेना, बृजेश साहू, रानू साहू, रवि साहू, नईम खान, अभिनव अग्रवाल उर्फ गोलू, अतुल वर्मा, राकेश शर्मा, विनोद गौतम, अनंजय नेपाली, अरविंद भार्गव, अमित रावत, कर्मचारी नेता अब्दुल रहीश सिद्दकी, पूरन सिंह, राहुल कोस्टा, यश कोस्टा, यश स्टडी सर्किल, संजू गोस्वामी, बृजेश परिहार, दीपक चौहान, रोहित कुमार, दीपक चौहान, सवा खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।