वीरांगना लक्ष्मी बाई-मुरैना रेल खंड का पिछली खिड़की से (विन्डो ट्रेलिंग)  निरीक्षण

 झांसी। 15 जून को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-मुरैना रेल खंड का पिछली खिड़की (विन्डो ट्रेलिंग)  निरीक्षण किया गया | इस रेल खंड के मुरैना- बानमोर(20 किमी.) खंड पर मोटर ट्राली के द्वारा तीसरी लाइन के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया यह कार्य एडवांस स्टेज पर है | इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मुरैना, सांक तथा बानमोर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया |

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को इन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिये । उन्होंने स्टेशनों पर  ट्रेन संचालन तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बारीकी से जांचा | मुरैना माल गोदाम का भी निरीक्षण किया और सम्बन्धित माल व्यापरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना |

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पिछली खिड़की से ट्रैकस्टेशनों के इंस्टॉलमेंटसाफ सफाई, ohe, समपार फाटकों के साथ ट्रैक ज्योमेट्री तथा तीसरी लाइन की कार्य प्रगति का जायज़ा लिया। इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक सुमित सरदाना, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर(नार्थ) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनियर (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन  प्रबंधक (जी एंड जी ) अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर (टी.डी) मयंक शांडिल्य सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित  रहे |