Oplus_16908288

झांसी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र संख्या 2177 दिनांक 10.05.2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के पत्र दिनांक 06.05. 2025 के द्वारा माह अगस्त, 2025 तक के खाद्यान्न का अग्रिम उठान करते हुए, वितरण कराए जाने के निर्देश दिये गये हैं। भारत सरकार के उक्त पत्र के क्रम में आगामी 03 माहों के खाद्यान्न का उठान कर अतिशीघ्र लाभार्थियों के मध्य वितरित कराए जाने के दृष्टिगत वितरण साइकिल की अवधि सीमित किया जाना अवश्यक हो गया है। निर्देश दिये गये है कि वित्तरण माह मई, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण दिनांक 09.05.2025 से दिनांक 20.05.2025 के मध्य कराते हुए, यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी लाभार्थी अनुमन्य वस्तुओं की प्राप्ति से वंचित न रहे।

अतः जनपद के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वितरण माह मई, 2025 के सापेक्ष राशन कार्डों पर निःशुल्क अनुमन्य खाद्यान्न को दिनांक 20.05.2025 तक प्रत्येक दशा में प्राप्त कर लें ताकि अन्यथा की स्थिति उत्पन्न न हो। समस्त उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि अपनी उचित दर दुकान समय से खोलकर उक्त अंतिम तिथि तक शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें।