झांसी। जिले के थाना मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत बरिया बेर – मऊरानीपुर मार्ग पर जंगली जानवर से बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस घटनाक्रम में बाइक चालक के साथ जानवर की भी मौत हो गई। मृतक शादी समारोह से घर लौट रहा था।

दरअसल, मंगलवार को सुबह करीब 5:30 बजे डायल 112 पीआरबी 5730 के द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को घटना से अवगत कराया गया कि रानीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरिया बेर से मऊरानीपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर एक होटल के पास सड़क पर मोटरसाइकिल सवार का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी निखिल कुमार के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

घटना स्थल पर लगभग 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा था जबकि निकट ही जंगली सुअर का शव भी था। इससे स्पष्ट था कि बाइक सवार युवक सड़क पार करते सुअर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटनाक्रम में युवक व सुअर की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक की पहचान राजपाल पुत्र लालाराम अहिरवार निवासी उल्दन के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के पिता लालाराम भी पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान अपने बेटे राजपाल के रूप में की। पिता के द्वारा बताया गया कि सोमवार परिवार में एक शादी थी जिसमें रात्रि में ग्राम बमोरी कला से सभी लोग वापस आ गए थे, बस यही बेटा घर नहीं पहुंचा था। जिसकी तलाश की जा रही थी। बेटे की मौत पर लालाराम विलख पड़े। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।