झांसी। झांसी – कानपुर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में बचावली के निकट हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप सेघायल हैं।
दरअसल, रात में झांसी रेलवे स्टेशन से अलग-अलग रूट की 11 सवारियां लेकर जालौन की ओर जा रही ओमनी वैन क्रमांक यूपी 93 बी एस 8556 झांसी -कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव क्षेत्र के गांव बचावली पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जब तक चालक वैन को सम्भाल पाता तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ागांव थाना पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे घायलों को निकाल कर आनन-फानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां जालौन निवासी 38 वर्षीय नीतू और चिरगांव निवासी 40 वर्षीय सौरभ गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी छह घायलों का इलाज जारी है, उनकी हालत गंभीर है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।