झांसी। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज असोसिएशन के सूत्रों ने बताया है कि NFIR/NCRES के सतत प्रयासों व रेल कर्मचारियों के लगातार जबरदस्त विरोध प्रदर्शन व बढ़ते आक्रोश से सरकार ने आख़िरकार NPS के प्रावधानों में बदलाव करने की सहमति दे दी है।

सूत्रों ने sahujagrn.com को बताया कि इसके तहत लास्ट ड्रॉन सैलरी का फिफ्टी परसेंट और डीए, डीआर को जोड़ते हुए गारेंटेड पेंशन की माँग को स्वीकार कर लिया है। अभी मिनट्स आने में एक दो दिन का टाइम लग सकता है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। अपडेट जारी है।