रेलवे की स्वच्छता पहल को जनसहभागिता का साथ  

झांसी। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा 25 के अंतर्गत झांसी मंडल पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को ओरछा स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और रेलवे के स्वच्छता प्रयासों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज भटनागर ने यात्रियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि रेल परिसर, प्लेटफार्मों और कोचों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें तथा कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें। श्री भटनागर ने यह भी बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत नियमित सफाई अभियान, जैव शौचालयों की निगरानी, कचरे के पृथक्करण, और कर्मचारियों की विशेष तैनाती जैसे कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने यात्रियों को यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। यदि हम सब मिलकर अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें, तो रेलवे परिसर ही नहीं, हमारा देश भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा। यात्रियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।