झांसी । वर्कशॉप ऑडिटोरियम, झांसी में संरक्षा विभाग द्वारा कार्यस्थल पर संरक्षा विषय पर संगोष्ठी अनिरुद्ध कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई। श्री कुमार स्वयं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उन्होंने विभिन्न एजेंसियों में कार्यरत संविदा कर्मियों से संवाद कर कार्यस्थल पर संरक्षा को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।
संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकारों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के लगभग 155 पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर संरक्षा उपायों के पालन, सतर्कता, और टीम समन्वय के महत्व पर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पी.पी. शर्मा, सीनियर डीएसटीई (समन्वय), एडीईई (ओपी), सीनियर डीईईएन (टी), सीनियर डीईईएन (सी), सीनियर डीईईएन (ई) तथा वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य कार्यस्थल पर संरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करना एवं संरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करना रहा।