झांसी। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन झांसी मंडल के सचिव हुकुमचंद के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर गार्ड लाबी के सामने सभा/प्रदर्शन कर एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा एनपीएस के नुकसान के बारे में कर्मचारियों को समझाया गया।

इस दौरान लोको पायलट ,सहायक लोको पायलट, गार्ड व पेंशन विहीन कर्मचारियों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से पेंशन बहाल करने का मुद्दा उठाया जिसमें नई पेंशन स्कीम को पुरी तरह से समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू करने की मांग रखी। कर्मचारियों ने कहा नई पेंशन स्कीम का विरोध रेल को बिना बाधा पहुंचाये शातिं पूर्वक तरीके से किया गया। संचालन करते हुए नरेन्द्र सिंह यादव ने किया कहा कि ऐसे आंदोलन समय समय पर होते रहेंगे जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती । इस मौके पर अमित सिंह यादव, संतोष कश्यप, मंजू यादव, चंदशेखर गंगेंले, राहुल पचौरी, वैभव , अनूप सेन, पी के खरे, संदीप गुप्ता, हुकुम चंद आदि उपस्थित रहे। अंत में एलारसा के अध्यक्ष मयंक पटवर्धन ने आभार प्रकट किया।