पहला पड़ाव ललितपुर के दैलवारा में महाराजा छत्रसाल की ननिहाल में होगा
झांसी। पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के नेतृत्व में छोटे राज्य समर्थक विभिन्न संगठनों द्वारा 12 अक्टूबर से निकाली जाने वाली झांसी मंडल की पदयात्रा के शुभारम्भ अवसर पर झारखण्ड के नेता सूरज मंडल, विदर्भ के हरि अने, गोरखालैंड के मनीष तमंग, पच्छिम उत्तर प्रदेश के सुधीर कुमार आदि नेता भाग लेंगे। यात्रा को लेकर बुन्देलखण्डियों में जबरदस्त उत्साह है।
यात्रा के संयोजक डॉ आश्रय सिंह ने कहा कि यात्रा की शुरूआत छोटे राज्य समर्थकों के साथ 12 अक्टूबर को ललितपुर के तुवन मंदिर प्रांगण से होगी व उरई में इसका समापन होगा। यात्रा का पहला पड़ाव ललितपुर के दैलवारा जो कि महाराजा छत्रसाल कि ननिहाल है में होगा। इस पड़ाव के माध्यम से महाराजा छत्रसाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बुन्देलखण्ड राज्य के सपने को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यहां पदयात्रियों का जनता से सीधा संवाद होगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने यहां महाराज छत्रसाल का संग्रहालय बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस यात्रा में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हरिमोहन विश्वकर्मा, बुंदेलखंड क्रांति दल के सत्येंद्र पाल सिंह, बुंदेली सेना सहित लगभग 12 संगठन साथ रहेंगे। राजा बुंदेला ने दिल्ली में गुरुवार को सूरज मंडल को बुंदेलखंड राज्य आंदोलन से संबंधित परिपत्र भेंट किये। इस अवसर पर शिवम सिंह चौहान भी उपस्थित थे।